सांवराद में रक्तदान शिविर 24 जून को, 1000 युवा देंगे अपना खून

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

 

बड़े स्तर पर शिविर के आयोजन को लेकर भव्य तैयारिया

Ladnun kalam kala.in. तहसील के सांवराद गांव में बहुचर्चित रहे आनंदपाल सिंह की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर 24 जून को आयोजित किये जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सांवराद में बड़े स्तर पर टेंट लगाया जा रहा है। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह भी नजर आ रहा है। इस विशाल रक्तदान शिविर को लेकर आनंदपाल के भाई मंजीत पाल सिंह और आनंदपाल की बेटी योगिता सिंह ने दर्जनों गांवों और कस्बों में

जन चेतना यात्रा निकाल कर लोगों से संपर्क कर सभी से रक्तदान करने की अपील की है. इस जन चेतना यात्रा गाड़ियों के काफिले का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। अधिक से अधिक संख्या में लोगों के एकजुट होकर रक्तदान करने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि शिविर में 1000 से अधिक युवा रक्तदान करेंगे.

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
04:03