78 वर्षीय वृद्ध के कूल्हे की हड्डी टूट जाने पर उसका सफल जोड़ प्रत्यारोपण का ऑपरेशन किया,
मात्र 48 घंटों में वृद्ध मरीज को खड़ा किया और चलने के जायक बनाया
लाडनूं। स्थानीय श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल में यहां के निवासी 78 वर्षीय वृद्ध जयचंद सोनी के कूल्हे की टूटी हुई हड्डी का सफल ऑपरेशन करके उसे दुरूस्त किया गया है। यह ऑपरेशन के बाद महज 48 घंटों के अंदर मरीज को अपने पैरों पर खड़ा किया गया और उसे चलने लायक तैयार किया गया। अस्पताल के मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक द्वारा कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण किया गया। बुजुर्ग के फर्श पर गिर जाने के कारण उसके कूल्हें की हड्डी टूट गई थी। बुजुर्ग मरीज को इस प्रकार से लगी चोट गंभीर और जानलेवा हो सकती है। उसकी उम्र की अधिकता के कारण सर्जरी की सफलता संदिग्ध बनी हुई थी। जब बुजुर्ग को श्रीराम मंगलम होस्पिटल लाया गया, तब उनकी स्थिति काफी गंभीर थी। मरीज की ह्रदयगति भी कमजोर थी। इसके बावजूद सारे जोखिमों को ध्यान में रखते हुए श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल में इस जटिल सर्जरी को अस्पताल की आॅपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जरी से प्रशिक्षित टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। अस्पताल संचालक विजय सिंह मीणा ने बताया कि श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल में मरीज की हृदय गति कम होने के कारण मरीज को 24 घंटे निगरानी में रखा गया। ऐसी क्रिटिकल सर्जरी के लिए पूर्ण सजग चिकित्सक सर्जन एवं एनेस्थीसिया और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की टीम का होना अति आवश्यक था। इस अस्पताल में सभी टीम मौजूद रही। श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल इस समूचे क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी संपूर्ण टीम के साथ पूर्ण सजगता के साथ और मरीजों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और आरजीएचएस जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए चिकित्सा की सर्वोतम सेवा का लाभ प्रदान कर रहा है।