आरएसएस के विराट हिन्दू शक्ति संगम पथ संचालन का भव्य कार्यक्रम 12 को,
व्यापारियों व संघ के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित,
लाडनूं के निम्बी, जसवंतगढ़, मीठड़ी, दुजार में संघ का पथ संचलन आज
लाडनूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर शहर में होने जा रहे विराट हिन्दू शक्ति संगम में पहली बार हजारों की संख्या में संघ के स्वयंसेवक गणवेश पहनकर पथ-संचलन करेंगे। इस आयोजन में राष्टीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रान्त के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार, शाहपुरा पीठ के संत धीरजराम महाराज व जैन विश्व भारती के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में लाडनूं क्षेत्र के सभी गांवों से हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग इस आयोजन में सहभागी होंगे। इस विराट हिन्दू शक्ति संगम पथ-संचलन को लेकर शहर के व्यापारी वर्ग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारी वर्ग ने पथ-संचलन के पूरे मार्ग में अपने प्रतिष्ठानों के स्वागत द्वार, भव्य पुष्प-वर्षा एवं अन्य सहयोग करने का निर्णय लिया गया। लाडनूं चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के संयोजक सुशील पीपलवां ने बताया कि लाडनूं में होने जा रहे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए व्यापारी वर्ग द्वारा भी हर संभव प्रयास किया जाएगा।
आरएसएस के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लाडनूं नगर की 6 बस्तियों के बस्ती पालकों, गटनायको की एक बैठक भी इस सम्बंध में आयोजित की गई। जिसमें विभाग कार्यवाह महावीर प्रसाद आसोपा, खण्ड संघचालक बजरंग लाल यादव, जिला प्रचारक अशोक विजय की विशेष उपस्थिति रही। इस बैठक ने 12 जनवरी से पहले पथ संचलन के रूट को भव्य रूप में सजाने को लेकर एवं कार्यक्रम के पत्रक को लाडनूं नगर के प्रत्येक घर तक निमन्त्रण देने की योजना बनी।
चार गांवों में आज होगा पथ संचालन
आरएसएस के कार्यसंचालन की दृष्टि से गठित ग्रामीण अंचल के 4 उपखंडों निम्बी जोधा, दुजार, जसवंतगढ़, मीठड़ी में 8 जनवरी को पथ संचलन निकाले जाएंगे। खंड संघचालक बजरंगलाल यादव ने बताया कि निम्बी जोधां में रविवार को सुबह 10.15 बजे कोयल चैराहा पर कार्यक्रम स्थल से पथ संचलन प्रारम्भ होकर निम्बी जोधा के मुख्य मार्गो से होते हुए कोयल चैराहा पर सम्पन्न होगा। पथ संचलन के बाद संतश्री 1008 लक्ष्मणनाथ महाराज, जोगा मंडी डीडवाना के सुखदास पुजारी का सानिध्य मिलेगा एवं डीडवाना जिला प्रचारक अशोक विजय मुख्य वक्ता रहेंगे। ग्राम दुजार में दोपहर 2 बजे गांव के मुख्य गुंवाड़ से पथ संचलन प्रारम्भ होकर दुजार के मुख्य मार्गो से होते हुए उजाला शिक्षण संस्थान मैदान में सम्पन्न होगात्र उसके पश्चात विभाग कार्यवाह श्री महावीर प्रसाद आसोपा का सानिध्य मिलेगा। जसवंतगढ़ में दोपहर 11.30 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर गली नं. 10 स्थित संघ स्थान से पथ संचलन प्रारम्भ होकर जसवंतगढ़ के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री प्यारीदेवी हनुमानबगस तापड़िया आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न होगा। पथ संचलन के पश्चात पाबोलाव धाम के महंत कमलेश्वर भारती का सानिध्य मिलेगा। मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह महावीर प्रसाद आसोपा रहेंगे। मीठड़ी में दोपहर 2.30 बजे खेल मैदान से प्रारम्भ होकर मीठड़ी के मुख्य मार्गो से होते हुए गणेश पंडाल में सम्पन्न होगा। पथ संचलन के पश्चात जिला प्रचारक अशोक विजय का सानिध्य मिलेगा।