मूल ओबीसी के हक-हकूकों के लिए विशाल हुंकार रैली 23 सितम्बर को,
बनवासा में बैठक कर किया जन सम्पर्क
लाडनूं। हाईफा हीरो दलपतसिंह शेखावत की 105वीं पुण्यतिथि शौर्य दिवस पर 23 सितम्बर को जोधपुर के रावण का चबूतरा में होने जा रही विशाल श्रद्धांजलि सभा व मूल ओबीसी के हक़ों की हुंकार रैली का आयोजन रावणा राजपूत समाज जोधपुर के तत्वावधान में और मनजीतपाल सिंह सांवराद के संयोजन में किया जाएगा। इस विशाल ऐतिहासिक रैली की सफलता के लिए मन्जीतपाल सिंह अपनी पूरी टीम और समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर जन सम्पर्क कर रहे हैं। इन जन सम्पर्क बैठकों में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और रैली में बड़ी संखि में शामिल होकर सफलता का पूरा भरोसा दिला रहे हैं। इसी क्रम में मूल ओबीसी के युवाओं और प्रबुद्ध लोगों के सान्निध्य में बनवासा गांव में नन्ददास स्वामी के घर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शानदार व्यवस्थाओं के साथ सभी साथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत, मान-सम्मान किया गया और सभी साथियों के लिए मनभावन जलपान व्यवस्था भी की गई। इसके लिए पायली, बनवासा व बरड़वा के प्रबुद्ध समाज बंधुओं का पूरा सहयोग रहा। सेवानिवृत्त रेल अधिकारी जसवंतगढ़ रामप्रताप स्वामी, सेवानिवृत्त सूबेदार जयचंद स्वामी धोलिया, भालजी सेन जसवंतगढ़ व पीटीआई कृष्ण कुमार प्रजापत का सहयोग भी रहा। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने जोधपुर रैली को तन मन से सफल बनाने में सहयोग का विश्वास दिलाया।