सफल लोगों के जीवन को अपना आदर्श बनाएं- आकाश,
मीठड़ी में एज्यूकेशन एंड कॅरिअर सेमिनार आयोजित
लाडनूं। तहसील के ग्राम मीठड़ी मारवाड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कॅरिअर मंत्र संस्थान के ‘शिक्षित भारत- विकसित भारत’ अभियान के तहत एज्यूकेशन एंड कॅरिअर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता शंकर आकाश ने कहा, जीवन में सफलता और विफलता कोई भी कभी अंतिम नहीं होती, इसलिए व्यक्ति को समग्र रूप से प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत के साथ विभिन्न स्तरों पर विभिन्न तरह का प्रबंधन भी आवश्यक है, क्योंकि प्रबंधन के बिना किया हुआ कार्य उचित परिणाम नहीं ला सकता। उन्होंने स्टूडेंट्स के हताशा के शिकार होने और आत्महत्याओं तक कदम बढाने को गलत बताते हुए कहा कि केवल इंजीनियरिंग और डाॅक्टरी में भविष्य ढूंढना ठीक नहीं, टीका हुआ नही है। विद्यार्थियों को काॅमर्स, लाॅ, हिंदी भाषा और एग्रीकल्चर साइड में जाकर भविष्य सुनिश्चित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमेशा सफल लोगों का जीवन चरित्र पढ़कर उसे जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस सेमिनार का आयोजन तीन राजकीय विद्यालयों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने मिलकर किया था। कार्यक्रम के प्रभारी एवं शिक्षित भारत विकसित भारत अभियान के डिविजनल काॅर्डिनेटर चंद्राराम मेहरा ने अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समारोह में सतीश नारवाल, प्रधानाचार्य , मनोज कुमार शर्मा व हरिप्रसाद का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में गोपालसिंह शेखावत, दौलत अग्रवाल, हितेशसिंह झाझडिया, राकेश गाड़ोदिया, पोकरमल गुर्जर, राजेंद्र बीरडा, माया स्वामी, भंवरलाल गुर्जर आसपुरा, ओम साहू, जुगल किशोर आलडिया, मुस्तफा खान, गणपतराम बेंधा, भंवरलाल जाखड़, कन्हैयालाल, डॉ. शंकरलाल आलडिया, दौलत दूत, परमेश्वर महला, ओमप्रकाश मीणा, हरिकृष्ण आलडिया, रोहित सैन, अविनाश लोहिया, अनिल फुलवारिया, विशाल वर्मा, मुकुल आकाश, शोकत खान आदि भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।