ब्लॉक स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राधिका सांखला रही प्रथम,
अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
लाडनूं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) सुमन शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत आयोजित स्वीप गतिविधियों के क्रम में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर भावी पीढ़ी के लिए लोकतंत्र एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए ब्लॉक स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सीबीईओ रामचन्द्र भाटी के निर्देशन में किया गया। आरपी चैनसिंह चारण ने बतायाकि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केशर देवी सेठी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं की छात्रा राधिका सांखला रही। द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोटा की छात्रा लक्ष्मी चौधरी व तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी की छात्रा ममता गुर्जर रही। आरपी रघुनाथ घोटिया ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में मानव श्रृंखलाएं बनाई गई तथा मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाये गये।
विश्व लोकतंत्र दिवस पर रंगोली बनाई
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा में विश्व लोकतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने रंगोली बनाई। इस मौके पर बीएलओ रमेश कुमार टेलर, वरिष्ठ अध्यापिका ममता रोलन छात्राएं मौजूद थी।