लाडनूं में कुल 170 मतदाता करेंगे घर बैठे मतदान, पहले दिन 70 ने वोट डाले
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लोकसभा आम चुनाव के तहत निर्वाचन विभाग के नवाचार से विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 85 प्लस आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होमवोटिंग प्रक्रिया के तहत मतदान करवाया गया। प्रथम चरण के तहत 5 से 7 अप्रेल तक चिन्हित 170 मतदाताओं को मतदान दल द्वारा घर पर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न की जावेगी। शुक्रवार को प्रथम दिवस कुल 70 मतदाताओं ने होमवोटिंग के जरिये मतदान किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) मिथलेश कुमार मेघवाल के अनुसार 85 प्लस आयुवर्ग तथा दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में होमवोटिंग के जरिए घर बैठे सबसे पहले अपना वोट डाल कर अपना योगदान देने में खुशी जाहिर की तथा निर्वाचन विभाग को इस नवाचार हेतु आभार व्यक्त किया।