3 सालों बाद जलदाय विभाग के हजारों के पानी के बिलों के विरोध में गुस्साई महिलाओं ने विभाग में अधिकारी का किया घेराव,
उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या के हल का दिया आश्वासन
लाडनूं (kalamkala.in)। शहरियाबास व जावाबास क्षेत्र की महिलाओं ने सोमवार को जलदाय विभाग का घेराव करते हुए मनमर्जी से पानी के भारी बिल जारी करने पर गहरा रोष जताया।सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि जलदाय विभाग लाडनूं की लापरवाही का खामियाजा जल उपभोक्ताओं को भुगतना पड़़ रहा है। विभाग ने लाडनूं में पिछले करीब 3 साल बाद जल उपभोक्ताओं के घरों पर लम्बे-चौड़े पानी के बिल बना कर भेज दिए, जिनको देख कर उपभोक्ता भौचंके रह गए। ये बिल पांच-पांच, दस-दस हजार के आए हैं। इस कारण जलदाय विभाग लाडनूं के खिलाफ महिलाओं में भारी रोष भर गया। सभी एकत्र होकर जलदाय विभाग पहुंची और वहां मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारी को घेर कर इन महिलाओं ने खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतने के लिए मजबूर कर दिया जा रहा है। भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने जलदाय अधिकारी से बिलों में छुट करने की मांग की।
विधायक ने किया महिलाओं का समर्थन
जलदाय विभाग पर महिलाओं की भीड़ और पानी बिलों में अधिक राशि और बकाया राशि, ब्याज, पैनेल्टी आदि समस्याओ को लेकर विधायक मुकेश भाकर ने भी जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने को कहा।इधर महिलाओं में इतना गुस्सा था कि जलदाय विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने इस सम्बन्ध में जलदाय अधिकारी के साथ वार्ता कर जल उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान शीघ्र करने और जल उपभोक्ताओं के बिलों में छूट दिलाने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को सूचित करें और समस्या का हल निकालें। कायमखानी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बिलों की छूट को लेकर राहत कैंप आयोजित कराने की मांग की है। जलदाय अधिकारी ने वार्ता के बाद आश्वासन दिया कि इस समस्याओं का जल्द समाधान कराने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जायेगी तथा कैंप आयोजित करने पर भी चर्चा की जायेगी।