Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

पुलिस को रिपोर्ट देकर रोहित गोदारा पर आरोप- बीकानेर जेल से किया काॅल और मांगे दो करोड़ रूपए, पुलिस ने सुजानगढ के ज्वेलर को सिक्योरिटी उपलबध करवाई, साईबर टीम का गठन करके जांच शुरू

पुलिस को रिपोर्ट देकर रोहित गोदारा पर आरोप- बीकानेर जेल से किया काॅल और मांगे दो करोड़ रूपए,

पुलिस ने सुजानगढ के ज्वेलर को सिक्योरिटी उपलबध करवाई, साईबर टीम का गठन करके जांच शुरू

सुजानगढ़। सुजानगढ के एक स्वर्ण व्यवसायी ज्वैलर्स को धमकी भरा व्हाट्सअप काॅल आया और उससे 2 करेाड़ रूपयों की मांग की। यह व्हाट्सअप काॅल कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से आनी बताई जा रही है। यह काॅल हाल ही में 26 मार्च रविवार को जेडीजे ज्वैलर्स के पास आया। मैन मार्केट में स्थित जेडीजे ज्वैलर्स के मालिक पवन सोनी पुत्र रामावतार सोनी निवासी आदर्श काॅलोनी सुजानगढ ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी है।

दो बार काॅल और फिर व्हाट्सअप मैसेज भी आया

पवन ने अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि 26 मार्च की शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल 447435358025 नंबर से आया था। फोन उठाया तो कॉलर ने कहा- ‘‘मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं…मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिए…मिलकर चलोगे तो बढ़िया होगा…नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है हम क्या कर सकते हैं…हां या न का रिप्लाई करना है आज ही…नहीं तो नुकसान के लिए तैयार रहना।’’ पवन सोनी कुछ समझ पाते, इससे पहले तुरंत 5.21 बजे उसी नंबर से दूसरा वॉट्सऐप कॉल आ गया। दूसरे कॉल में भी धमकी रिपीट की गई। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सऐप नंबर पर टैक्स्ट मैसेज कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई।

ज्वैलर पवन को दिया एक गार्ड

थाने में दी गई रिपोर्ट में पवन ने लिखा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने धारा 385 व 387 में मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक दलीप सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस बारे में दो दिन पहले रिपोर्ट दी गई थी। वॉट्सऐप कॉल कर फिरौती मांगने के इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच के लिए टीमें लगा रखी हैं। जल्द ही समस्या का समाधान होगा। ज्वेलर पवन सोनी की सुरक्षा की मांग पर पुलिस ने उनके आवास पर एक गार्ड उपलब्ध कराया है।

दुबई बैठा है रोहित गोदारा

गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी सबसे पहले लेने वाले के रूप में रोहित गोदारा का नाम एक फेसबुक पोस्ट से सामने आया था। बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर गांव का रहने वाला रोहित गोदारा बीकानेर के कालू थाना इलाके का हार्डकोर क्रिमिनल हिस्ट्रीशीटर है और सन 2010 से अपराध के क्षेत्र में सक्रिय है तथा अब तक 15 बार जेल में जा चुका है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान में 32 केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, वसूली जैसे मामले हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में शामिल बताया जाता है। रोहित गोदारा इस समय दुबई में बताया जाता है। पुलिस के अनुसार रोहित 13 जून 2022 को दिल्ली से दुबई भाग गया था। उसने पवन कुमार के नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। गोदारा के खिलाफ विगत 15 फरवरी को रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को लेटर लिखा गया है। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम भी राजस्थान पुलिस ने घोषित कर रखा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy