घर-घर जाकर दी गई चिरंजीवी योजना की समस्त जानकारी
गांधी जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। महात्मा गांधी और आदर्श राजनेता भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंतियां शहर के विभिन्न विद्यालयों में मनाई गई। इस मौके पर अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को महापुरुष और महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उनके जीवन और आदर्शों पर विचार किया गया।इस अवसर पर निकटवर्ती रूपाथल के सरस्वती बाल निकेतन में निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 8 की कोमल बिडियासर, द्वितीय स्थान पर कक्षा 3 की वंदना व तृतीय स्थान पर कक्षा 7 के सुभाष रहे। संस्था प्रधान शशिकांत शर्मा, संचालक प्रवीण शर्मा, दिनेश जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।
स्काउट रोवर्स शाखा का उद्घाटन
कमला देवी सिंघवी कॉलेज में गांधी जयंती पर महाविद्यालय में स्काउट रोवर्स शाखा का उद्घाटन किया गया। निदेशक विकास सिंघवी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट मण्डल द्वारा महाविद्यालय में स्काउट शाखा को मान्यता प्रदान की गई है।
घर-घर दी चिरंजीवी योजना की जानकारी