आनंदपाल सिंह के जन्मदिन को गौसेवा, अनाथालयों व वृद्धाश्रमों में भोजन देकर और वृक्षारोपण द्वारा मनाया जाएगा,
31 मई शुक्रवार को है आनंदपाल सिंह सांवराद का जन्मदिन
लाडनूं (kalamkala.in)। आनंदपाल सिंह सांवराद के जन्मदिवस पर 31 मई शुक्रवार को उनके समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और गौसेवा के कार्यक्रम करके सेवा-भावना की मिसाल पेश करेंगे। इस अवसर पर सभी समर्थक विभिन्न स्थानों पर गायों को चारा खिलाने, अनाथ आश्रम व वृद्ध आश्रमों में खाना खिलाने और वृक्षारोपण कार्य को अंजाम देंगे।
श्री आनंद परिवार सेवा समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि समाज सेवक मनजीत पाल सिंह सांवराद के निर्देशन पर पूरे राजस्थान में बहुत जगह सी जगहों पर इसके लिए तैयारियां चल रही है। शुक्रवार को आनंदपाल सिंह के जन्मदिन को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता और समर्थक आनंदपाल सिंह के जन्मदिन को इस बार गायों को चारा खिलाकर, वृक्षारोपण करके, अनाथ आश्रम में व वृद्ध आश्रम में खाना खिलाकर मनाएंगे। गौरतलब है कि हर वर्ष आनंदपाल सिंह के जन्मदिन को प्रदेश भर में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन करके रिकॉर्ड रक्तदान द्वारा मनाया जाता रहा है।