मूंडवा की बड़ी रीडी पर हुआ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। बड़ी रीडी स्थित हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध बड़ी रीडी के हनुमान मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया जाकर अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया। प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा को यह अन्नकूट आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण होने के कारण द्वादशी को ही अन्नकूट का आयोजन किया गया है। शहर के बाहर टीले पर स्थित हनुमान मंदिर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया। बड़ी रीडी अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने के लिए शहर से बड़ी संख्या में नागरिक यहां पहुंचे।
