नोबल बालिका विद्यालय में वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
कुचेरा (रिपोर्रटर मेहबूब खोखर)। शहर के नागौर रोड पर स्थित नोबल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुवार को वार्षिक उत्सव का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मी चौधरी व निदेशक हनुमानराम कड़वासरा द्वारा पधारे हुए अतिथियों का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गयाl विद्यालय में खेल में चयनित छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंट चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl विद्यालय में छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में संत हेतमराम महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बगैर जीवन अधूरा है। विद्यार्थी अपने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट करे। अपने गाँव व समाज का नाम रोशन करे। जिला शिक्षा अधिकारी जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा वह धन है जिसे कोई साझा नहीं कर सकता है और कोई नहीं ले सकता है, यह शिक्षकों के साथ-साथ लड़के और लड़कियों की जिम्मेदारी है कि वे कड़ी मेहनत करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ते रहें। पौ धाम महन्त रामनिवास महाराज ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए और ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहिए।
वरिष्ठ रामस्नेही सम्प्रदाय प्रधान रेण पीठ के पीठाधीश्वर सज्जनराम महाराज, त्यागी संत हेतमराम महाराज, करूणामूर्ति रामधाम भादवासी नेमिराम महाराज, पौधाम अकेली महंत रामनिवास महाराज, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास जांगिड़ जिला शिक्षा अधिकारी मंडल नागौर, विशिष्ट अतिथि मिंटू चौधरी सीडीपीओ मुंडवा, कुचेरा पूर्व नगरपालिका चेयरमैन महेंद्रपाल चौधरी, पुखराज टाक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, समाजसेवी रामबक्स भाकर, बुटाटी सरपंच प्रतिनिधि पुखराज सेवदा, रूपाथल सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर, नीमडी चांदावता सरपंच प्रतिनिधि जोगीराम, डीडीया सरपंच हनुमानराम नराधनिया, चोलियास सरपंच जसाराम, राजकीय जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशराम जेठू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नोबल स्कूल द्वारा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलकूद में चयनित छात्राओं को अवार्ड दिए गएl स्कूल के संचालक हनुमानराम कड़वासरा, हरिराम कड़वासरा, सचिव रामेश्वर कड़वासरा हमीद धोबी, जाकिर राठौड़ और प्रधानाचार्या लक्ष्मी चौधरी ने बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया l