लाडनूं क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
लाडनूं क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
लाडनूं क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति भास्कर न्यूज | लाडनूं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की कांग्रेस कमेटियों में ब्लॉक अध्यक्षों का मनोनयन किया है। लाडनूं क्षेत्र के लिए इस मनोनयन में लाडनू शहर व ग्रामीण क्षेत्र की इकाइयों लाडनूं प्रथम के लिए ब्लॉक अध्यक्ष फुसे खां, लाडनूं द्वितीय के लिए श्रीचंद, जसवन्तगढ़ के लिए जयशंकर गिर्वा, लैड़ी के लिए गोविन्द मेघवाल, निम्बी जोधां के लिए राजूराम खीचड़, रताऊ के लिए रामप्रकाश मेघवाल, सांवराद के लिए जेठाराम झाझड़िया, सारड़ी के लिए नन्दाराम, मीठड़ी के लिए महावीर पारीक, दयालपुरा के लिए जगदीश प्रसाद मेघवाल तथा नुवां के लिए आरिफ खान को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर यहां कांग्रेस जनों ने इन्हें बधाइयां दी है।