लाडनूं। तहसील के ग्राम रिडमलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों ने दिल खोलकर विद्यालय को सहयोग दिया। खासोली राजगढ़ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजपाल दैया ने एक कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की तथा विद्यालय विकास हेतु 21 हजार रुपये का चैक एसडीएमसी को सौंपा। रिडमलास निवासी रामेश्वर लाल भाकर, हनुमाना राम भाकर एवं काना राम भाकर ने अपने पिताजी की स्मृति में एक प्रधानाचार्य कक्ष निर्माण की घोषणा की। बोदूराम बैंधा ने विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए एक नलकूप खुदवाकर दिया। पानी की टंकी निर्माण में आर्थिक सहयोग किया तथा 10 हजार नकद राशि प्रदान की। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ताराचंद खोखर ने विद्यार्थियों के लिए 36 हजार रुपए के खेल उपकरण एवं सामग्री प्रदान की। पूर्व स्टाफ राजेश कुमार, कैलास, सरिता बगड़िया, मनीषा तंवर एवं अनिता कुमारी ने 20 हजार का आर्थिक सहयोग किया। सुरेश कुमार शर्मा व.अध्यापक, रामूराम मेघवाल एवं गोपाल शर्मा मूलचंद शर्मा ने 21-21 हजार रुपये प्रदान किये। बाला राम बैंधा, पूर्णा राम, पूर्णा राम मेघवाल एसएमसी अध्यक्ष, रामगोपाल शर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक) , मनोज बैंधा अध्यापक, बिहारी लाल शर्मा अध्यापक गोपाल राम बैंधा पूसा राम बैंधा सभी निवासी रिडमलास ने 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यूथ क्लब रिडमलास ने भी 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का माल्यार्पण एवं साफा वंदन कर सम्मान किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य हनुमान बुरडक, चंद्रा राम मेहरा व्याख्याता, सरपंच खासोली, विमल दैया, कैलास, बिरदी चंद शर्मा, रींगन सरपंच प्रियंका चौधरी, भंवर लाल खोखर, मांगी देवी, कौशल्या कड़वासरा, रतना राम, रामदेव राम, प्रेम चंद, नीतू खीचड़, सरोज जाटमाली, ममता राहड़, मनोज कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहें।