नागौर में 2 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी तथा प्राईवेट व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार,
एसीपी आदेश करवाने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत
जयपुर (kalamkala.in)। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर नागौर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (प्रारम्भिक) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी उम्मेद सिंह तथा एक प्राईवेट व्यक्ति शुभम् गहलोत (होटल मालिक, सालासर दरबार टी-स्टाल, बीकानेर रोड़, नागौर) को एक व्यक्ति से 2 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीपी आदेश की ऐवज में मांगे थे दो हजार रुपए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की नागौर इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरी 18 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर एसीपी (चयनित वेतनमान) के आदेश करवाने की एवज में उम्मेद सिंह (सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) नागौर) द्वारा 2 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की नागौर इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपियान उम्मेद सिंह (सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) नागौर) तथा प्राइवेट व्यक्ति शुभम गहलोत (होटल मालिक, सालासर दरबार टी-स्टाल, बीकानेर रोड़, नागौर) को परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
भ्रष्टाचार की सूचना दें
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।