बजरंग दल ने कांग्रेस की नीतियों के विरोध में किया हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ
बजरंग दल ने कांग्रेस की नीतियों के विरोध में किया हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ
लाडनूं। बजरंगदल को लेकर कांग्रेस के रवैये पर खफा बजरंगियों ने यहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा कर्नाटक में अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएफआई के साथ जोड़ने और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात में कही है, उसका यहां हर स्तर पर विरोध किया जा रहा हैं सोशल मीडिया तो विरोध में भरा पड़ा है। लाडनूं में राहूगेट स्थित हनुमान मंदिन परसिर में स्थानीय बजरंग दल द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया और बजींग दल के प्रखंड संयोजक जयंत भोजक के नेतृत्व व विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री नरेंद्र भोजक ने सम्बोधन करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश तथा महाराष्ट्र में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने एवं बिहार में अन्य जनता दल (यू) जैसे दल के नेता प्रतिबंध जैसे स्वर मिला रहे हैं, किन्तु राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल पर लगे इन झूठे आरोपों का देशभर में विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल अनुशासित संगठनात्मक स्वरुप के लिए जाना जाता है, उस पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण व द्वेषपूर्ण है। इसके विरोधस्वरूप देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है, ताकि भगवान ऐसे लोगो की कुबुद्धि हर कर उन्हे सद्बुद्धि देे। कार्यक्रम में हिंदू समाज व विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।