Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

शिविर में लिया घिरड़ोदा मीठा में 40 साल पुराने पटवार भवन को भूमि आवंटन का प्रस्ताव, 80 वर्षीय दाखा देवी के घर में हुआ उजाला, विद्युत विभाग ने मौके पर ही बदलवाया एक ट्रान्सफर और जारी किए तीन कनेक्शन

शिविर में लिया घिरड़ोदा मीठा में 40 साल पुराने पटवार भवन को भूमि आवंटन का प्रस्ताव,

80 वर्षीय दाखा देवी के घर में हुआ उजाला, विद्युत विभाग ने मौके पर ही बदलवाया एक ट्रान्सफर और जारी किए तीन कनेक्शन

लाडनूं। उपखंड क्षेत्र में घिरड़ोदा मीठा और उदरासर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लोगों ने बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं में पंजीयन करवाया। उदरासर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में 612 और घिरड़ोदा मीठा ग्राम पंचायत में 803 परिवारों को सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कर मुख्यमन्त्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे शिविर में 23 विभागों से सम्बंधित ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कैम्प में 40 वर्ष से अघिक पुराने पटवार भवन को भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव लिया गया। घिरड़ोदा मीठा में पटवार भवन तो बना हुआ है लेकिन उसके नाम की भूमि नहीं है। पटवारी दुर्गा ने शिविर प्रभारी एसडीएम अनिल कुमार को इस बाबत अवगत करवाया, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने तहसीलदार को आवंटन प्रस्ताव तैयार करने के लिये निर्देशित किया। इसके अलावा शिविर में राजस्व विभाग ने 36 नामान्तरण, 15 शुद्धिपत्र और 2 बंटवारे व रास्ते के प्रकरण निस्तारित किये। चिकित्सा विभाग ने 621 व्यक्तियों की शुगर और बीपी की जांच कर दवाइयां वितरित की। आयुर्वेद विभाग ने 563 रोगियों को परामर्श देकर औषधियां वितरित की। आयोजना विभाग ने 7 नये सदस्यों का जन आधार में नामांकन किया। 80 साल की वृद्धा के घर आया उजाला विद्युत विभाग ने मौके पर ही एक ट्रांसफार्मर ठीक किया और तीन नये कनेक्शन जारी किए जिससे 80 वर्षीय धाखा देवी के घर में पहली बार रोशनी आयी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दो पालनहार, चार मुख्यमन्त्री वृद्धजन पेंशन तथा एक एकल नारी पेंशन का प्रकरण मौके पर ही निस्तारित किया। सहकारिता विभाग ने नये सदस्यों के 28 आवेदन स्वीकार किए और तीस सदस्यों को ऋण जारी किया। महिला और बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर संतरा देवी ने कैम्प में गोद भराईं और अन्नप्राशन्न का कार्यक्रम आयोजित करवाया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने मांगलिक गीत गाये और विभाग ने महिलाओं को गर्भावस्था में दिये जाने वाले पौष्टिक आहार और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। जलदाय विभाग ने एक लिकेज ठीक करवाया और 2 हैंडपम्प मौके पर ही ठीक किए। कृषि विभाग ने 20 मृदा संग्रहण के नमूने लिये और 30 मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया। परिवहन विभाग ने 27 रोडवेज के लिए रियायती पास जारी किए जिससे वृद्धजन खुश होकर मौके पर ही तीर्थ यात्रा पर जाने का मानस बना लिया। सैनिक कल्याण विभाग पेंशन के 4 प्रकरणों का समाधान किया। इसी प्रकार अन्य विभागों ने भी जनता से सम्बन्धित अनेक प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया। महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, बीडीओ भंवरा राम कालवी, प्रवर्तन निरीक्षक वीरेन्द्र जाखड़, नायब तहसीलदार मुश्ताक खान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy