शिक्षक बनें संस्कृति और संस्कारों के संवाहक – सी.आर. चौधरी,
छात्राध्यापिकाओं के लिए मंगलभावना समारोह आयोजित, भामाशाहों ने दिए 3 लाख रुपये
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। वीर तेजा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की बी.एड. पार्ट द्वितीय की छात्राओं के प्रशिक्षणोपरान्त उनके मंगलमय भावी जीवन की शुभकामनार्थ ‘‘आशीर्वचन समारोह‘‘ का आयोजन सूरजमल मिस्त्री (स्वाती इन्टीरियर्स मुम्बई) के मुख्य आतिथ्य एवं रामस्वरूप कांकाणी जायल के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चैधरी ने ‘राष्ट्र के लिये शिक्षक की महती भूमिका’ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कृति और संस्कारों के आदर्श एवं सच्चे संवाहक व सम्प्रेषक बनें। इस अवसर पर बी.एड. छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियं दी। समारोह में उपस्थित भामाशाहों में 2 लाख 51000 रू. सूरजमल सुथार (स्वाति इन्टीरीयर्स श्री बालाजी) ने, 51000 रू रामस्वरूप कांकाणी जायल ने संस्थान विकासार्थ राशि भेंट की। संस्थान के सचिव सुखराम फिडौदा के समस्त आगन्तुकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों के प्रति पूर्ण कृतज्ञता बोध एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
