बच्चों के बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास के लिए पूर्ण सहयोग करें- सुखाड़िया,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेन्टोर टीचर का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थानीय पूसाराम आईटीआई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेन्टोर टीचर्स का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मूंडवा के एसडीएम विनीत कुमार सुखाड़िया ने बताया कि शिक्षा नीति 2020 की अनुशंषा में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयु वर्ग 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में आंगनवाड़ी में नामांकित कर बच्चों को एबीसीडी कीट एवं अन्य शिक्षण सामग्री से खेल-खेल में बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक विकास किया जावे। साथ ही मेन्टोर टीचर से समय-समय पर सहयोग लेकर सम्बंधित स्कूल में आंगनवाड़ी का नामांकन बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर सीबीईईओ मानाराम पचार ने बताया कि इन 5 दिनों में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया, उन्हें अपने अपने विद्यालय व आंगनवाड़ी में क्रियान्वित करने पर ही इस प्रशिक्षण का ओचित्य रहेगा एवं आने वाली कठिनाइयों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मेन्टोर टीचर आपस में ठीक करें। अन्त में आरपी नरसिंह राम ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम विनीत सुखाड़िया ने पूसाराम आईटीआई का निरीक्षण भी किया। प्राचार्य हनुमान राम जांगिड़ ने मशीनरी की जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ सौ विद्यार्थी इस आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें सर्वाधिक प्रशिक्षणार्थी फिटर व इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय से हैं।
