लाडनूं में तहसीलदार ने लिया फसल खराबे की गिरदावरी का जायजा, फसल के नुकसान से किसान बेहाल
लाडनूं में तहसीलदार ने लिया फसल खराबे की गिरदावरी का जायजा, फसल के नुकसान से किसान बेहाल
लाडनूं। क्षेत्र में हुए रबी फसल के खराबे को लेकर की जा रही विशेष गिरदावरी का निरीक्षण तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने खेतों में जाकर की एवं विशेष गिरदावरी की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ तहसील के निम्बी जोधां, खोखरी, मणूं, टोकी-चंद्राई, ओड़ींट गांवों में पहुंचकर शीतलहर और वर्षा के कारण हुए फसल खराबे की जांच की और विभिन्न फसलों वाले खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष गिरदावरी की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार निम्बी जोधां ओमप्रकाश मेव, भरनावां के भू-अभिलेख निरीक्षक बीरबल प्रजापत, पटवारी किशना राम थालोर, मांगीलाल और किशन बगड़िया भी उपस्थित रहे। तहसीलदार ने बताया कि तहसील प्रशासन काश्तकारों की सेवा में समर्पित है और फसल के हुए नुकसान की जांच की जाने के बाद कर शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी।
फसल के नुकसान से किसान बेहाल
दूसरी तरफ लाडनूं उपखंड क्षेत्र में फसलों में खराबा होने के कारण किसानों का हाल बुरा है। ग्राम धुड़ीला के किसान करण सिंह पुत्र सालम सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने बैंक से कर्जा लेकर खेती की थी, लेकिन ज्यादा सर्दी और मौसम की मार के कारण खेत की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी। इस किसान का कहना है कि प्रशासन की ओर से उनके खेत में गिरदावरी के लिए अभी तक कोई नहीं पहुंचा है। इससे उनका पूरा परिवार चिन्तित है। आगामी महीनों में बैंक के ऋण की किश्त भरने की चिंताएं भी उन्हें सता रही है।