भाजपा महिला मार्चा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता पर दिया जोर
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े में स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष अध्यक्ष रेणु कोचर ने गीत व एक्ट प्रस्तुत करते हुए स्वछता हीं सेवा अभियान के बारे में बताया और कहा कि हम सभी प्रण लेकर हर गली-गांव मे स्वछता पर ध्यान देना होगा तथा सभी संकल्प लेकर साफ-सफाई रखने और गंदगी को दूर करते हुए बीमारियों से बचना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के साथ ‘स्वछता की जोत जलाएं, जगमग-जगमग ज्योत जलाएं’ के नारे में साथ पीएम मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्षद रेणु कोचर के साथ चंदा कोचर, राज देवी सिंघी, बबिता सिंघी, सुमन सुराणा, हनुमानी देवी, समता कठौतिया, सीमा खटेड, मनीषा बैद, अनिता चोराड़िया, कमला चोराड़िया, समता बोकड़िया, मीनू बोथरा आदि उपस्थित रहीं।