‘स्वच्छता को सेवा’ अभियान के तहत घर-मौहल्ले और शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में आगे आएं- सुमित्रा आर्य,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर महिला मोर्चा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत गायों को गुड़ खिलाया और कार्यक्रम आयोजित किया
लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सोमवार को स्थानीय श्री रामआनन्द गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया और कार्यक्रम आयोजित करके प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं पूर्ण आरोग्य के लिए शुभकामनाएं की गई। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के तहत बेटियों के मान-सम्मान और उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सात दिनों के सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया। उन्होंने सभी के लिए संकल्प लेकर प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता को सेवा’ अभियान के तहत अपने घर-मौहल्ले और शहर से गंदगी को दूर करने एवं स्वच्छ बनाने की दिशा में आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आर्य ने बताया कि वे भाजपा क बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रकल्प की जिला संयोजक के रूप में भी लम्बे समय तक कार्य कर चुकी और उनके कार्य के लिए उन्हें विभिन्न संस्थाओं एवं जिला कलेक्टर तक से सम्मानित भी किया जा चुका। उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने और आगे बढाने के लिए प्रेरित किया।
बेटियों को शिक्षा दिलाने के साथ निडर भी बनाएं
महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनीता वर्मा ने कहा कि कल बेटी दिवस था, हम सभी को बेटियों को आगे बढ़ाना है शिक्षा के साथ-साथ उन्हें निडर भी बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला मोर्चा की शहर मंडल अध्यक्ष पार्षद रेणु कोचर ने गायों के संरक्षण पर जोर देते हुए गाय को माता का दर्जा देने और सेवा करने की जरूरत बताई। उन्होंने बेटियों को घर की रौनक बताते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के अवसर देने और शिक्षा व संस्कार देने की जरूरत बताई। कोचर ने भाजपा को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए चल रहे सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं को जोड़ने की जरूरत बताई। पार्षद विजयलक्ष्मी पारीक ने हर घर में गाय पाली जाने की आवश्यकता बताई और देश भर में गौ-संरक्षण को बढावा देने की बात कही। कार्यक्रम में सुमित्रा आर्य, सुनीता वर्मा, रेणु कोचर, विजयलक्ष्मी पारीक, चंदा कोचर, इंदु जैन, हनुमान देवी कोचर, अनीता चोरड़िया, जूलेखा, सुनीता बोथरा, बबीता सिंह, मंजू बैद आदि उपस्थित रही। सभी ने मिलकर गौशाला की गायों को गुड़ खिलाया और गाय माता का आशीर्वाद लिया।