नगर पालिका के सामने वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप कर सफाईकर्मी भर्ती में धांधली की जांच की मांग की,
पालिकाध्यक्ष ने कहा जांच होगी और किसी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा
लाडनूं। स्थानीय वाल्मीकि समाज ने मंगलवार को यहां नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर पालिकाध्यक्ष रावत खां को ज्ञापन देकर गत माह की गई सफाईकर्मी भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच करवाने और अनुचित ढंग से व मनमाने तरीके से की गई भर्ती के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाए जाने की मांग की। इस दौरान वाल्मीकि समाज की महिलाएं बड़ी तादाद में नगरपालिका के सामने पहुंची और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इन वाल्मीकि महिलाओं ने नगर पालिका के अधिकारी व कार्मिकों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नार लगाए और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नियविरूद्ध थी पूरी भर्ती प्रक्रिया
ज्ञापन में बताया गया है कि लाडनूं नगर पालिका में गत मार्च महिने में की गई सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया में भारी धंधली बरती गई और पूर्ण गुपचुप तरीके से बिना को सूचना जारी किए ही अपने चहेतों को भर्ती करने की प्रक्रिया पूर्ण करके धांधली बरती गई है। ज्ञापन में बताया गया कि भर्ती के समय अधिकारियों ने मिलीभगत कर अपनी मनमर्जी से अपने चहेते लोगों को नियम विरुद्ध प्रक्रिया करके नियुक्तियां प्रदान की गई। ज्ञापन में नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए है। ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने वालों में वाल्मीकि समाज महिलाओें व पुरूषों के साथ ताराचंद सांगेला, जसकरण सूर्या व भाजपा कार्यकर्ता मनीषा शर्मा, राजेंद्र चोटियां आदि भी शामिल रहे।
किसी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा
वाल्मीकि समाज की ओर से ज्ञापन मिला है। इस प्रकरण में पूरा न्याय किया जाएगा। ज्ञापन में लगाए गए आरोप काफी गंभीर किस्म के हैं। इनकी जांच करवाई जाएगी। इसके बाद ही दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के बारे में खुलासा हो पाएगा। दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ निमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। – रावत खां, अध्यक्ष, नगर पालिका मंडल, लाडनूं।