Download App from

Follow us on

फाइनल मुकाबला जीतकर लखपति बना शैरानी आबाद, उपविजेता टीम बनी हजारपति कायमपुरा, गुलाबदास आश्रम के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज ने दिया इक्यावन हजार का सहयोग

फाइनल मुकाबला जीतकर लखपति बना शैरानी आबाद, उपविजेता टीम बनी हजारपति कायमपुरा,

गुलाबदास आश्रम के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज ने दिया इक्यावन हजार का सहयोग

रूण-मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। रूण के निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता के दाता गुलाबदास स्टेडियम में 20 दिनों से चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार रात्रि में फाइनल मुकाबला हुआ। कार्यक्रम प्रवक्ता गजेंद्र सेन और सुरेश ग्वाला ने बताया 12 ओवर के मैच में कायमपुरा ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया मगर पारी लड़खड़ा गई, इसके जवाब में शेरानी आबाद ने कायमपूरा को आठ विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को संत महात्माओं और गणमान्य नागरिकों के हाथों से एक लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई, वहीं किंग कायमपूरा को इक्यावन हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की। इसी प्रकार मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर त्यागी संत रामप्रकाश महाराज मुख्य अथिति रहे, उनके साथ युवा भजन गायक संत रामवल्लभ महाराज ने गुलाबदास आश्रम की ओर से इक्यावन हजार रुपए आयोजन में सहयोग हेतु दिए, वही भजन सम्राट संत सुखदेव महाराज कुचेरा ने ग्यारह हजार रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर प्रभुराम कमेडिया, भंवरलाल ग्वाला, ईश्वर सिंह चांदावत, रामेश्वर सिंह भाटी, रामप्रसाद नागौरा, रामचंद्र बैंदा, प्रेमदास साद, संग्राम चौकीदार, हेमंत कुमार, राजकुमार सैन सहित आयोजनकर्ता व कार्यकर्ता सुगन सिंह भाटी, ओम प्रकाश सैन, सुरेश ग्वाला, मनीष वैष्णव, दिनेश बैंदा, हरेंद्र कमेड़ीया, रामेश्वर मुंडेल, रामजीवन रामा, जयप्रकाश सांखला, रामेश्वर गोलिया रुण, महेंद्र जाजड़ा दधवाड़ा सहित हजारों की संख्या में आस पास के गांवों क्रिकेट प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

कलम कला स्पेशल रिपोर्ट-  सरसरी नजर- राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: (2) – भाजपा राजस्थान की सभी जातियों को साधने में जुटी, ‘कास्ट किंग’ लीडर्स को चुनाव की रणनीति संभलवाने की कवायद जारी, सोशल इंजीनियरिंग से सधेंगे सारे समीकरण

Read More »

सरसरी नजर- राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023:  राजस्थान में ‘उतर भींका म्हारी बारी’ होगा या परिपाटी को तोड़ेगी गहलोत की नीतियां, कांग्रेस को स्काॅर्पियो की सीटों तक सिमटाने को भाजपा की तैयारी, गहलोत को भीतरघात का गंभीर खतरा

Read More »

हर विधानसभा क्षेत्र से मोदी को भेजे जाएंगे 1000 पोस्टकार्ड, सभी नेता डाल रहे हैं पोस्टकार्ड, अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाए जाने पर पोस्टकार्ड से धन्यवाद अभियान किया शुरू लाडनूं। केन्द्रीय मंत्रीमंडल में अजु्रनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाए जाने पर यहां भा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy