रूण की दरगाह में एक दिवसीय सालाना मेले का आयोजन
रूण/मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। बाबा बदरुदीन शाह और बाबा मलंग शाह की दरगाह पर हर वर्ष की तरह इस बार भी एक दिवसीय उर्स पर हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक इन बाबा की दरगाह पर हजारों की संख्या में अकीदतमंद श्रद्धालु अपने शीश नवाने पहुंचे और अपने मन की मुरादे मांगी। इसी प्रकार जुम्मे की नमाज के बाद मदीना मस्जिद से दरगाह तक चादर जुलूस के रूप में पहुंचकर चढ़ाई गई और देश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआएं मांगी गई। इस दौरान दरगाह परिसर में मनिहारी, खिलौने, मिठाई और रेडीमेड की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी प्रकार बच्चों और युवाओं ने झूलों का खूब आनंद उठाया। इस मौके पर कुचेरा थानाधिकारी विमला चैधरी ने देर शाम को टीम के साथ आकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप थाने में संपर्क करें और दरगाह में जाकर दुआ भी मांगी। इस दौरान आने वाले सभी ग्रामीणों के लिए यहां पर (प्रसादी) सिरनी का आयोजन भी रखा गया, जिसका थानाधिकारी ने निरीक्षण भी किया। सारी व्यवस्थाएं देखकर थानाधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्था अच्छी बनाने पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर गांव के कई जनप्रतिनिधि भी दरगाह में हाजिरी देने के लिए पहुंचे।
