राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चैथे स्थापना दिवस पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चैथे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। शहर के मुख्य बस स्टैंड किसान विश्राम गृह में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियांे पार्टी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। मूंडवा पालिका उपाध्यक्ष जगदीश मुंडेल की अध्यक्षता में आयोजित इस चैथे स्थापना दिवस कार्यक्रम में कार्यकर्ता रामनिवास राव ने कहा कि पार्टी को कड़ी से कड़ी जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष जगदीश मुंडेल, प्रकाश कंदोई, कैलाश, आईदान मुंडेल, रामनिवास राव, भाऊ जी, जगदीश डिडेल, हेमाराम मुंडेल, कैलाश मुंडेल, जितेन्द्र सेवर, गिरिराज व्यास, ओमप्रकाश मुंडेल, दिनेश डिडेल, सुरेश मुंडेल आदि मौजूद थे।