रातंगा में हुए रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। ग्राम रोल के निकटवर्ती गांव रातंगा के उपस्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर का आयोजन लाइफलाइन ब्लड बैंक नागौर के तत्वावधान में किया गया। शिविर में युवाओं व ग्रामवासियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर डा. मुकेश चैधरी ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है। दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए, इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
