लाडनूं में करणी माता मंदिर मे चौसठ जोगणी पूजन किया
लाडनूं। यहां डीडवाना रोड पर पुलिया के पास स्थित श्री डाढाली करणी माता मंदिर में चौसठ जोगणी पूजन व माता के सम्मान में घूमर नृत्य का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर चौसठ जोगणियों के रूप में कन्याओं का पूजन किया और मनमोहक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में श्रद्धालुजन उमड़े और धार्मिक लाभ उठाया। इस अवसर पर सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यकर्ता महेंद्रसिंह चारण, बजरंग दान सामोर, बिहारी दान चारण, भंवर दान बुलडी, करणी सिंह, धीरज बुलडी, संदीप चारण, बलबीर चारण, भोलाराम सैनी, मंजू राठौर, लक्ष्मण गेनाणा, डा. बलबीरसिंह चारण, भागीरथ टाक, महेंद्र सिंह, ओम सिंह भाटी, बालचंद सांखला, पूनम चंद टाक, पूनम चंद भाटी, चैनाराम भाटी, हनुमान टाक, मन्ना लाल टाक, राम सिंह भाटी, बाबूलाल जांगिड, ओम प्रकाश जांगिड़, राम सिंह तुनवाल आदि शामिल रहे।