मार्शल आर्ट के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित,
आत्मविश्वास, सुरक्षा और रोजगार के लिए जरूरी है मार्शल आर्ट- आकाश
लाडनू। यहां बोथरा गेस्ट हाउस में दी टाइगर मास्टर मार्शल आर्ट संस्थान नागौर के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान किया गया एवं उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में करियर मंत्रा के फाउंडर एवं मोटीवेटर शंकर आकाश मुख्य अतिथि थे एवं समाजसेवी चंद्रेश गोलछा ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकर आकाश ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में मार्शल आर्ट प्रमुख है एवं सभी विद्यार्थियों में सुरक्षा व आत्मविश्वास पेदा करने वाली विधि है। इस विधा में अब रोजगार के अवसर भी है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि दी लाइफ चेंज मिशन की स्टेट कोऑर्डिनेटर सुनीता वर्मा ने कहा कि मार्शल आर्ट विधा को लड़कियों को विशेष रूप से सीखना चाहिए, ताकि समाज में बढ रहे महिलाओं के प्रति अपराधों से वे अपना बचाव खुद करने में सक्षम हो सकें। समारोह की विशिष्ट अतिथि तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष प्रीति कौशल जैन ने सफल रहे विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। मार्शल आर्ट संस्थान के संचालक नरेंद्र शर्मा ने प्रारम्भ में विद्यार्थियों द्वारा प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की।