अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफल रहे लाडनूं के विद्यार्थियों का किया सम्मान
अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफल रहे लाडनूं के विद्यार्थियों का किया सम्मान
लाडनूं। जयपुर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करके समूचे लाडनूं क्षेत्र का गौरव बढाने पर यहां जेन विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् बच्छराज दूगड़ ने सभी छात्राओं का सम्मान किया। कुलपति ने कहा कि व्यक्तित्व विकासए संस्काराधारित शिाक्षा और शैक्षेणत्तर रचनात्मक गतिविधियां इस संस्थान की विशेषता है। इनसे विद्यार्थियों को जीवन की हर प्रकार की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने छात्र.छात्राओं के सुखद भविष्य व उतरोतर सफलता की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया व बधाई दी। गौरतलब है कि जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 18वें अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव ष्घूमरष् में दो दिनों में लाडनूं के जैनविश्वभारती संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी छाप छोड़ते हुए कुछ 6 विद्यार्थियों ने विभिन्न कीर्तिमान बनाए। इस घूमर में विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीए जिनमें अंग्रेजी वाद.विवाद प्रतियोगिता में तेजस्विनी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिन्दी वाद.विवाद प्रतियोगिता में हेमपुष्पा चैधरी ने द्वितीय स्थान और हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में अभिलाषा स्वामी द्वितीय रही। अंग्रेजी कविता प्रतियेागिता में दिव्या पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इडियन फोक डांस ;एकल लोकनृत्यद्ध प्रतियोगिता में पूजा इनाणियां ने द्वितीय स्थान बनाया। वेस्टर्न डांस ;एकल पश्चिमी नृत्यद्ध प्रतियोगिता में आशीष गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयोंए महाविद्यालयों के साथ नेपालए बांग्लादेश आदि अनेक दशों के विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनके सम्मान के अवसर पर कुलपति प्रोण् बच्छराज दूगड़ के साथ डाण् अमिता जैन भी मौजूद रही।