पेट के कीड़े साफ करने के लिए बच्चों को दी गई अल्बेंडाझोल टेबलेट और स्वास्थ्य की देखभाल की जानकारी
लाडनूं। तहसील के ग्राम निम्बी जोधां स्थित स्थानीय भीकू लाल सारडा उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेट के कीड़े समाप्त करने ओर बच्चों के स्वस्थ्य विकास के लिए उन्हें अल्बेडाझोल टेबलेट दी गई। इस अवसर पर उन्हें स्वास्थ्य की देखभाल करने, पेट को साफ करने आदि के बारे में बताया गया। बच्चों को बताया गया कि पेट में कीड़े होने से बालकों की वृद्धि दर कम हो जाने से बालकों का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी रुक जाता है। ऐसे में एल्बेंडाजोल दवा की खुराक रामबाण इलाज साबित हो सकता है। इसके लिए जरूरी हे कि बालक बताए गए तरीके से इसका सेवन करे। कार्यक्रम में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण कासनियां, दुष्यंत कुमार त्यागी, विक्रम सिंह, जगदीश प्रसाद घिंटाला, नरेंद्र कुमार भोजक तथा शाला स्टाफ व विद्याार्थी मौजूद रहे।