‘आओ लेखक बनें’ साहित्यिक कार्यशाला का आयोजन मूंडवा में 20 अक्टूबर को
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां के रूपम साहित्य एवं शिक्षा संस्थान मूंडवा के तत्वावधान में 20 अक्तूबर गुरुवार को प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक “आओ लेखक बनें” कार्यशाला का आयोजन मूंडवा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। नवोदित लेखकों, साहित्य प्रेमियों और लेखन में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह “लेखक कैसे बनें” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। संस्थान के संस्थापक भंवरलाल जाट ने बताया कि इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली के भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामबक्ष जाट होंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी blrupamram@gmail.com व 8946880781 पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।