Download App from

Follow us on

रूण में क्रिकेट प्रतियोगिता देखने दूर-दूर से आ रहे हैं क्रिकेट प्रेमी, तीसरे दिन छापरी, बुटाटी और भावंडा रही विजेता टीमें

रूण में क्रिकेट प्रतियोगिता देखने दूर-दूर से आ रहे हैं क्रिकेट प्रेमी,

तीसरे दिन छापरी, बुटाटी और भावंडा रही विजेता टीमें

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री भोमियासा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेल मैदान गांव रूण में खेली जा रही प्रतियोगिता में रूण, इंदोकली सहित आसपास के गांवों के क्रिकेट प्रेमी उमड़ रहे हैं और मैचों का आनंद ले रहे हैं। आयोजन समिति के श्रवण गोलिया, धर्माराम फौजी, पूर्व सरपंच दिनेश देपन और रवि गोलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले मैच में छापरी और वीर तेजा कुचेरा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें छापरी ने टॉस जीतकर 148 रन बनाए। जवाब में वीर तेजा कुचेरा की टीम 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह छापरी ने यह मैच 87 रन से जीत लिया। एंपायर अविनाश लालरिया और नाथूराम गोलिया ने बताया कि इस मैच में मैन ऑफ द मैच निर्मल रहे। दूसरे मैच में गाजू और बुटाटी के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें बुटाटी ने 84 रन का लक्ष्य गाजू को दिया, मगर गाजू की टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बुटाटी ने यह मैच 9 रन से जीत लिया। एंपायर अरुण सेवक और रामकिशोर सारण ने बताया कि इस मैच में मैन ऑफ द मैच माही जांगिड़ रहे। तीसरे मैच में भावंडा और वीर हनुमान क्लब टीम रूण के बीच खेला गया, जिसमें भावंडा ने टॉस जीतकर 106 रन बनाए, वहीं वीर हनुमान क्रिकेट क्लब रूण की टीम 76 रन पर ऑल आउट हो गई और यह मैच भांवडा ने 30 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच श्याम सोलंकी रहे। इन मैचों के लाइव स्कोरर मनोज शर्मा और सुभाष गोलिया थे। व्यवस्थापक नरेंद्र फौजी, राकेश डूकिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामनिवास शर्मा थे। उनके साथ फखरुद्दीन खोखर, शंकरराम भांबू, दामोदर लक्ष्कार, नजीरअली पांडू, असलम अली, रमेश जैन, रामअवतार भाकर ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy