तहसीलदार सैनी का स्टाफ कर्मियों ने किया अभिनंदन, विदाई समारोह आयोजित
लक्ष्मणगढ़ की जनता का जुड़ाव व लगाव हमेशा रहेगा याद- सैनी
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। तहसीलदार भीमसेन सैनी ने कहा कि लक्षमनगढ की जनता का जुड़ाव व लगाव हमेशा याद रहेगा। सैनी यहां तहसील कार्यालय में आयोजित अपने अभिनंदन विदाई समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसमय में जो स्नेह व प्रेम यहां की जनता, स्टाफ कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों का मिला, वो हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा की लक्ष्मनगढ की संस्कृति से इस कदर प्रभावित हुए कि अपनेपन का अहसास होता है। विभाग की ओर से किए गए तबादले के बाद स्टाफ की ओर से आयोजित विदाई समारोह में उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामधन डूडी, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, उप कोषाधिकारी सज्जन कुमार सैनी, एसएसओ भंवर लाल, प्रोग्राम अधिकारी भोला राम सैनी, गिरदावर सुभाष, अरविन्द महला, अरविंद भाकर, आयुब अली, पटवार संघ के अध्यक्ष विनोद भाड़िया, रघुनाथ, पंकज, विनोद कुमार, श्रीचन्द, जयप्रकाश, एकता स्वामी, रीना सैनी, नीरज, अनिता, राजेश्वरी, रीडर मोहन लाल ,पंजियन लिपिक भवानी सिंह, कैलाश योगी , वाहन चालक प्यारेलाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।