प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत केम्पों में उमड़ी शहरी व ग्रामीणों की भीड़
लाडनूं। महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत ग्राम पंचायत मीठड़ी ये की गई। ग्रामीण क्षेत्र में 23 विभागों के कार्य एक ही जगह संपादित होने और महंगाई राहत कैम्प में आठ विभागों की 10 योजनाओं का पंजीयन किए जाने से शिविर में मेले का सा माहौल बन गया। इसमें ग्रामीणजन को मौके पर ही लाभांवित किया जा रहा है। सोमवार को मीठड़ी में अभियन के शिविर का शुभारंभ उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, प्रधान हनुमाना राम कासनिया और सरपंच प्रतिनिधि भगवाना राम बाजारी ने किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी भंवरा राम कालवी, नायब तहसीलदार मुश्ताक खान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक सतरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार नगर पालिका के तत्वावधान में शहरिया बास में राज्य सरकार के आदेशानुसार ने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज किया गया। शिविर में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह तक निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम हजार रुपए प्रतिमाह, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रुपए एवं 1500 रुपए प्रतिमाह, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढी गई बीमा राशि 1500 रुपए, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की 10 लाख से 25 लाख रुपए तक बढी हुई राशि सहित अनेक महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से आम जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रजिस्ट्रेशन करवाया है। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान के साथ शिविर का जायजा लेने नागौर से टीम भी पहुंची। शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी, पार्षद हाजी सतार खां, पार्षद नौशाद सिसोदिया, मुनसब खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खां सहित ई-मित्र संचालक, नगर पालिका कर्मचारीगण व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित थे।