भगाई गई नाबालिग लड़की को डीडवाना पुलिस ने सूरत से दस्तयाब किय, अपहर्ता युवक को भी साथ में दबोचा,
एक जुलाई को रात को घर से गायब हुई थी लड़की, घर से रुपए भी गायब मिले, पुलिस ने जयपुर, जोधपुर, पाली मारवाड़ व अहमदाबाद व सूरत आदि तक की तलाश


डीडवाना (kalamkala.in)। पुलिस थाना डीडवाना के अन्तर्गत पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका व अपहरणकर्ता दोनों को (सूरत) गुजरात से दस्तयाब कर लिया। अपहरण के आरोपी दीपेन्द्र उर्फ ललित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गत 1 जुलाई को इस नाबालिग बालिका के बहला-फुसला कर भगा ले गया था। नाबालिग बालिका के अपहरण के आरोपी के खिलाफ पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त और त्वरित कार्रवाई की गई।
घर से पैसे लेकर गायब हुई थी लड़की
इस वारदात के मुताबिक पुलिस थाना डीडवाना में एक रिपोर्ट दर्ज की गई कि 1 जुलाई को रात्रि को रिपोर्ट देने वाला (नाबालिग लड़की का पिता) व उसका परिवार सब घर में सो रहे थे। करीब 12 बजे रात को जब पानी पीने के लिये वह उठा तो देखा कि उसकी पुत्री पुत्री जिसकी उम्र 16 साल है, घर पर नहीं थी, इस पर परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया और घर व गांव के आस-पास में काफी तलाश की, परन्तु वह नहीं मिली। उसकी पत्नी (लड़की की माता) ने घर पर रखे कीमती समान को सम्भाला, तो उसमें से नगद रखे हुए 9 हजार रूपये नहीं मिले। उनकी पुत्री का मोबाईल भी बंद आ रहा था। इसी तरह के विवरण की इस रिपोर्ट की एफआईआर दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र गिला द्वारा शुरू की गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर द्वारा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता व अपहरणकर्ता की तलाश जयपुर, जोधपुर, पाली मारवाड़ व अहमदाबाद व सूरत आदि स्थानों पर की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास, तकनीकी अनुसंधान से अपहर्ता व अपहरणकर्ता को सूरत से दस्तयाब किया। मुलजिम दिपेन्द्र उर्फ ललित (19) पुत्र रामधन जाट निवासी ठाकरियाबास (डीडवाना) को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान वृताधिकारी (वृत्त डीडवाना) धरम पूनिया द्वारा किया जा रहा है।
इस पुलिस टीम ने दबोचा दोनों को
इस प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तौमर (आई.पी.एस.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) व वृताधिकारी धरम पूनियां के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में पुलिस टीम के सदस्यों सहायक पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र गिला, हेड कांस्टेबल रौशनलाल, कांस्टेबल प्रेमचन्द अडानिया, चेनाराम, महेन्द्र, साइबर सेल के कांस्टेबल तुलसीराम ने मिलकर काम किया और अपहरण की गई लड़की और अपहर्ता युवक को सूरत से पकड़ा। इस कार्रवाई में डीडवाना थाने के कांस्टेबल प्रेमचंद अडानियां का विशेष योगदान रहा।







