लाडनूं करंट बालाजी चौराहे पर सर्किल या फ्लाई ऑवर बनाने को लेकर हड़मान बेनीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल
बेनीवाल ने जल्द समाधान करने का आस्वासन दिया
लाडनूं। यहां करंट बालाजी चोराहे पर निरंतर हादसे हो रहे है , जहां करीब 2 दर्जन मोते हो चुकी है और हादसे तो अनगिनत अब तो ये चोराहे मोत के चोराहे की नाम से जाने जाना लगा है । शनिवार को पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा के नेतृव में प्रतिनिधि मंडल नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल से मिल कर समस्या को अवगत करवाया गया ।संसद को बताया कि करंट बालाजी चौराया दुर्घटना पॉइंट पर फ्लाई ओवर या सर्किल बनवा कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग की व शहर की अन्य समस्या को भी अवगत करवाया गया। इस पर सांसद बेनीवाल ने जल्द समाधान करवाने की बात कही व पूर्ण आस्वासन दिया इस अवसर ओर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पिलानियां ,कैलाश प्रजापत वार्ड पंच ,रामनिवास शर्मा मौजूद रहे
[the_ad id=”1853″]
