बरसात के कारण खराब हुई ईसबगोल की फसल का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग
लाडनूं। हाल ही में आई भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और विशेष रूप से इसबगोल की फसलों को बहुत ज्यादा नुकान पहुंचा है। अखिल भारतीय किसान सभा ने इसे लेकर सरकार का ध्यान दिलाते हुए किसानों के नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने चिंता जताते हुए किसानों को हुए इसबगोल का नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए यहां उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन दियाा है। यादव ने बताया कि सरसो की फसल के नुकसान के बाद अब बरसात से इसबगोल भी खत्म हो गई है। इसलिए इसकी तत्काल क्रोपकटीग करवाई जाए और किसानों को फसल बीमा क्लेम व राजकीय मुआवजा दिलवाया जावे। उन्होंने बाद मंे तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर से भी मुलाकात का समस्या से अवगत करवाया। ज्ञापन देने वालों में भागीरथ यादव के साथ पन्नाराम भामू, जगदीश पोटलिया, मदनलाल बेरा वगैरह कई जने थे।