भगवान श्रीराम की दिग्विजय यात्रा का हुआ लाडनूं में भव्य स्वागत,
2 महीने में 15 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर के पहुंचेगी अयोध्या
लाडनूं। राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य से अयोध्या से प्रारम्भ होकर देश के 27 राज्यों में भ्रमण करते हुए वापस अयोध्या पहुंचने के लिए निकली दिग्विजय रामराज्य रथयात्रा के लाडनूं पहुंचने पर यहां करंट बालाजी चैराहे पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर से रामभक्त उमड़ पड़े और रथ व संतों का दर्षन करते हुए उनका स्वागत किया। भगवान श्री राम की यह दिग्विजय यात्रा श्री रामदास मिशन के तत्वावधान में श्री शक्ति शांतानंद महर्षि नेतृत्व में निकाली जा रही है। यह यात्रा विजयादशमी के अवसर पर शुरू की गई, जो भारत और नेपाल सहित कुल 27 राज्यों में से होकर निकलेगी और 60 दिनों की अवधि में कुल 15 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके 3 दिसंबर को गीता जयंती पर अयोध्या पहुंच कर तक सम्पन्न होगी।
इस राम दिग्विजय यात्रा के फतेहपुर शेखावाटी होते हुए नागौर जिले में लाडनूं से प्रवेश किया। यहां रामयात्रा के पहुंचने पर ध्वज पताका के साथ करंट बालाजी चैराहे पर पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए रथ पर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में ंएकत्र हुई और संत शातांनन्द के र्शन किए व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने महर्षि शक्ति शांतानंद से आशीर्वाद लिया व उनका सम्मान किया। करंट बालाजी से रथयात्रा वापस रवाना होकर नेशनल हाईवे पर निंबी जोधा के पास पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी वहां भी रथयात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर देवाराम पटेल, कैलाश बिरड़ा, हरिओम टाक, अमित डावर, श्यामसुंदर पंवार, रामेश्वरम लाल जांगिड़, रवि ओझा, डॉ वीरेंद्र भाटी, नवरतन खीचड़, हरीराम खीचड़ आदि मौजूद रहे।