निम्बी जोेधां में संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, मौके पर बिखरा था खून, चेहरे पर पत्थर की चोट के निशान मिले, हत्या किए जाने की जताई गई आशंका, मामले की जांच में
निम्बी जोेधां में संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव,
मौके पर बिखरा था खून, चेहरे पर पत्थर की चोट के निशान मिले,
हत्या किए जाने की जताई गई आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस
लाडनूं। निकटवर्ती गांव निंबी जोधां स्थित उप तहसील भवन के सामने बुधवार को सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक के चेहरे पर पत्थर की चोट के निशान मिले हैं। मौके पर खून भी बिखरा हुआ था। घटनास्थल पर मृतक उलटा पड़ा था, जिसके सिर के नीचे एक पत्थर था। ऐसे में उसकी हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही निम्बी जोधां पुलिस चैकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। मौके के हालात का जायजा लेने के बाद शव को लाडनूं लाया जाकर यहां राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जाकर परिजनों को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी मे ंशव का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पहचान गोपालराम मेघवाल (27) पुत्र पदमाराम निवासी जाजोद के रूप में की गई है। मृतक गोपाल निम्बीजोधा स्थित अपने ननिहाल में रहता था। मृतक गोपाल के परिवार में उसका बड़ा भाई कैलाश और उसकी मां है। गोपाल शादीशुदा नही था। परिजनों के अनुसार घटना के समय गोपाल के पास मोबाइल नही था।
गोपाल की हत्या का संदेह
मृतक के भाई कैलाश मेघवाल ने लाडनूं पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर दो-तीन जनो ंपर अपना संदेह व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई कैलाश का कहना है कि उसका छोटा भाई गोपाल मंगलवार को शाम करीब 4 बजे के बाद से घर से निकला हुआ था। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्होंने जाकर देखा तो वह मृतक उनका भाई गोपाल था। मृतक गोपाल के चेहरे पर पत्थर की चोट के निशान थे और मौके परखून से सना पत्थर भी पाया गया है। परिजनों और समाज के कुछ प्रमुख लोगों ने गोपाल की हत्या किए जाने का संदेह जताया है। उनके द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच करेगी।