नशामुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन, डायरेक्टर पुखराज सांखला ने नशामुक्ति के लिए किया प्रेरित
नशामुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन,
डायरेक्टर पुखराज सांखला ने नशामुक्ति के लिए किया प्रेरित
नागौर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रीन वैल चिल्ड्रन सोसायटी नागौर द्वारा स्थानीय संस्थान सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज नागौर में बच्चों को नशे के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए शपथ दिलवाई गई तथा नशा मुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन डायरेक्टर श्री पुखराज सांखला द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के काउंसलर श्री दयाल चंद्र, व्यवस्थापक साहबराम चौधरी एवं प्रदीप गौतम, चंद्रपाल, महावीर, प्रशांत आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डायरेक्टर श्री पुखराज सांखला द्वारा युवाओ को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें अपने समाज एवं मौहल्ले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया।