कौन बचाएगा लाडनूं की सार्वजनिक सम्पतियों-जमीनों को?
सेठ गणपत राय सरावगी ट्रस्ट की जमीन को खुर्द-बुर्द करने की चेष्टाओं के बाद अब उसे मलबे का ढेर बनाने की कवायद,
पार्षद सुल्ताना बानो और लोगों ने उठाई जनोपयोग के लिए आवाज
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां सार्वजनिक जमीनों और सम्पतियों को खुर्द-बुर्द करने में अनेक लोग गिद्ध दृष्टि जमाए बैठे हैं और निरन्तर अपनी चोंचों से विभिन्न जमीनों को कुरेदते रहते हैं। इन लालची गिद्धों के लिए कतिपय सरकारी कर्मचारी-अधिकारी भी सहायक बन कर अपना उल्लू सीधा करने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक प्रकरण यहां सेठ गणपत राय चैरिटेबल ट्रस्ट की सार्वजनिक जमीन का है। यह जमीन सरकारी अस्पताल के पास और घोड़ावत होस्पिटल के सामने स्थित है। इस जमीन को लेकर लाडनूं ही नहीं सुजानगढ़ से भी कुछ भूमाफिया उड़ कर आ गए। सेठ गणपत राय सरावगी और उनके पुत्रों के निधन के बाद इस जमीन की कोई सार-संभाल करने वाला नहीं बचा। कुछ स्थानीय लोगों ने इस जमीन को हथियाने की बदनियती से अनेक षड्यंत्र रचे गए, अवैध रूप से निर्माण कार्य तक शुरू करवा दिया गया, जिसे नगरपालिका ने बंद करवा कर नगर पालिका की सम्पत्ति होने का बोर्ड लगवाया। इस जमीन की सार्वजनिकता, ट्रस्ट की स्थिति, भू हड़पो गैंग की कारस्तानियों को बेनकाब किया सामाजिक कार्यकर्ता नरपतसिंह गौड़ ने। उन्होंने तो इन लोगों को कोर्ट तक घसीट डाला। अब इस जमीन को सूनी समझ कर विभिन्न ठेकेदारों ने शहर भर की टूट-फूट का मलबा ला लाकर यहां डालना शुरू कर रखा है। ये लोग पहले मलबा महावीर स्कूल के स्टेडियम में डालते थे, फिर बापूजी कालेज के सामने डालने लगे और कब पोल यहां नजर आई, तो इस जमीन को अपना अवैध डम्पिंग यार्ड बना डाला। अब इस क्षेत्र के लोगों और पार्षद ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए जिला कलेक्टर और जिला जन अभाव अभियोग समिति के समझ मामला पेश किया है।
पार्षद सुल्ताना बानो ने लिखा कलेक्टर को पत्र
वार्ड सं. 18 की पार्षद सुल्ताना बानो ने जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण (पीजी सेल) को इस सार्वजनिक स्थान पर निर्माण मलबा डालने से रोकने बाबत पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि राजकीय चिकित्सालय लाडनूं के सामने स्थित सेठ गणपतराय सरावगी ट्रस्ट की भूमि वार्ड नम्बर 18 में आती है। इस भूमि पर वर्तमान में नगरपालिका लाडनूं की सम्पति होने का बोर्ड लगा हुआ है। यह भूमि बड़ा बास, जावा बास एवं शहरिया बास के लोगों के लिए राजकीय चिकित्सालय लाडनूं जाने के लिए आवागमन के रास्ते के रूप में भी प्रयुक्त हो रही है। साथ ही इस भूमि पर वार्ड एवं अन्य नजदीकी वार्ड के बच्चे तथा युवा क्रिकेट एवं अन्य खेल भी खेला करते हैं।मगर पिछले एक साल से इस भूमि पर राजकीय निर्माण ठेकेदारों द्वारा तोड़ी गई सड़कों का मलबा यहां पर लाकर डाल कर लगभग पूरे मैदान को ही भर दिया गया है। इससे लोगों को आने-जाने में तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही बच्चों-युवाओं के लिए खेल की जगह भी बहुत सिकुड़ गई है। पार्षद सुल्ताना बानो ने नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी एवं रुडिप के ठेकेदारों को इस भूमि पर निर्माण व तोड़फोड़ का मलबा डालने से रोकने हेतु पाबंद किया जाने एवं डाले गए मलबे को यहां से उठाने अथवा उसे साईड में किनारे पर करने के लिए नगरपालिका लाडनूं को निर्देशित करने की मांग की गई है।