Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

103 साल के वृद्ध की आंखों का सफल आॅपरेशन कर दृष्टि प्रदान की,  लाडनूं के वरिष्ठ आई सर्जन डा. बलवीर सिंह ने दिखाया कमाल

103 साल के वृद्ध की आंखों का सफल आॅपरेशन कर दृष्टि प्रदान की, 

लाडनूं के वरिष्ठ आई सर्जन डा. बलवीर सिंह ने दिखाया कमाल

लाडनूं। पिछले एक साल से दृष्टिहीनता के शिकार हुए 103 साल के वृद्ध का यहां राजकीय नेत्र चिकित्सालय में आंखों का सफल आॅपरेशन करके उन्हें वापस दृष्टि प्रदान की गई है। यह सफल आॅपरेशन यहां के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. बलवीर सिंह ने किया है। गोपालपुरा गांव के रहने वाला 103 वर्षीय वृद्ध अर्जुनराम मेघवाल लकड़ी का काम करता है, उसे उच्च कोटि का दस्तकार माना जाता है। उसे पिछले एक साल से देखने में समस्या आ रही थी और गत करीब पांच महिनों से दिखाई देना बिल्कुल ही बंद हो गया था। उसने लाडनूं में आंखों का बढिया डाक्टर होने के बारे में सुना तो यहां के आंखों के सरकारी अस्पताल आकर डा. बलवीर सिंह को दिखाया। उन्होंने उनकी इतनी अधिक उम्र होने के बावजूद बेहिचक इस जटिल आॅपरेशन को सफलतापूर्वक किया और उस वृद्ध को वापस दृष्टि प्रदान की। वृद्ध अर्जुनराम का कहना है कि आॅपरेशन के बाद उसे फिर से पूरी तरह से दिखाई देने लगा है। अर्जुनराम ने बताया कि उसके पुत्र बाबा रामदेव के जागरण-जम्मा देने का काम करते हैं और वह लकड़ी का कारीगर है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy