लाडनूं के वरिष्ठ आई सर्जन डा. बलवीर सिंह ने दिखाया कमाल
लाडनूं। पिछले एक साल से दृष्टिहीनता के शिकार हुए 103 साल के वृद्ध का यहां राजकीय नेत्र चिकित्सालय में आंखों का सफल आॅपरेशन करके उन्हें वापस दृष्टि प्रदान की गई है। यह सफल आॅपरेशन यहां के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. बलवीर सिंह ने किया है। गोपालपुरा गांव के रहने वाला 103 वर्षीय वृद्ध अर्जुनराम मेघवाल लकड़ी का काम करता है, उसे उच्च कोटि का दस्तकार माना जाता है। उसे पिछले एक साल से देखने में समस्या आ रही थी और गत करीब पांच महिनों से दिखाई देना बिल्कुल ही बंद हो गया था। उसने लाडनूं में आंखों का बढिया डाक्टर होने के बारे में सुना तो यहां के आंखों के सरकारी अस्पताल आकर डा. बलवीर सिंह को दिखाया। उन्होंने उनकी इतनी अधिक उम्र होने के बावजूद बेहिचक इस जटिल आॅपरेशन को सफलतापूर्वक किया और उस वृद्ध को वापस दृष्टि प्रदान की। वृद्ध अर्जुनराम का कहना है कि आॅपरेशन के बाद उसे फिर से पूरी तरह से दिखाई देने लगा है। अर्जुनराम ने बताया कि उसके पुत्र बाबा रामदेव के जागरण-जम्मा देने का काम करते हैं और वह लकड़ी का कारीगर है।