किसान सभा ने दिया खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन
लाडनूं। अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में किसानों ने जन्तर-मन्तर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल को दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले 20 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ियों द्वारा यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करके न्याय दिलवाने की मांग की जा रही है। उनकी इस वाजिब मांग पर हस्तक्षेप करते हुए इस भाजपा सांसद को जेल भिजवाया जाना चाहिए। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव के नेतृत्व में स्थानीय किसान सभा अध्यक्ष भंवर लाल सारण, सचिव रूपाराम गोरा, जगदीश पोटलिया, दुर्गाराम आदि ने ज्ञापन दिया।