अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के पांचवें दिन नशा मुक्ति दिवस का आयोजन, लोगों से भरवाए नशा मुक्ति संकल्प पत्र

लाडनूं (kalamkala.in)। अणुव्रत समिति लाडनूं के तत्वावधान में संचालित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत रविवार को नशामुक्ति दिवस का आयोजन यहां गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया गया। दंतचिकित्सा व्यवसायी डॉ. आरिफ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में इस अवसर पर स्थानीय व्यापारी शिंभू सिंह जैतमाल, पिंटू सिंह जैतमाल, लक्ष्मीपत सैनी, प्रेम चंद सांखला, नरपत प्रजापत एवं अणुव्रत समिति से राजेश बोहरा, संजय मोदी, प्रेम देवी बैद आदि कार्यकर्ताओं ने उपस्थित व्यक्तियों से नशा मुक्ति संकल्प पत्र भरवाये। कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक शिवशंकर बोहरा ने कहा कि नशा नाश का द्वार होता है, यह व्यक्ति को सर्वनाश की ओर ले जाता है। हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए डॉ. आरिफ ने कहा कि नशे से मनुष्य को आर्थिक हानि के साथ ही बहुत बड़ी मानसिक एवं शारीरिक क्षति भी पहुंचती है। नशे से ग्रसित व्यक्ति अपराध एवं मानसिक अवसाद की ओर चला जाता है। हमें नशे से दूर ही रहना चाहिए। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति द्वारा डॉ. आरिफ का अणुव्रत दुपट्टा एवं स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अणुव्रत समिति लाडनूं के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने स्वागत वक्तव्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। अंत में आभार ज्ञापन सहमंत्री आलोक कोठारी ने किया।






