Download App from

Follow us on

शाबाश पुलिस – अवैध सम्बंधों के चलते बच्चे का अपहरण करके हत्या की, तीतरी से खाटु ले गया और मार कर डाला रेलवे लाईन पर, लाडनूं पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में किया आरोपी को गिरफ्तार, बच्चे की माता के साथ थे आरोपी के अवैध सम्बंध

अवैध सम्बंधों के चलते बच्चे का अपहरण करके हत्या की, तीतरी से खाटु ले गया और मार कर डाला रेलवे लाईन पर,

लाडनूं पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में किया आरोपी को गिरफ्तार, बच्चे की माता के साथ थे आरोपी के अवैध सम्बंध

लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने के मामले का चंद घंटों मे खुलासा करके आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को प्रार्थी चांदसिंह पुत्र कानसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी तितरी ने खाटु बडी में लिखित रिपोर्ट दी कि 7 नवम्बर को उसके भाई राजुसिंह का पुत्र नवदीपसिंह उम्र 11 साल का अपहरण छोटी खाटु के रहने वाले सीताराम पुत्र मदनलाल मेघवाल ने उनकेे घर से अनैतिक बात को लेकर अपहरण कर ले गया, जिसकी लाश छोटीखाटू से बडाबरा रेल्वे लाईन पर मिली है। रिपोर्ट में शंका जताई गई है कि सीताराम ने ही नवदीप का मर्डर किया है। इस पर यहां 324/2022 धारा 384, 302, 201 भादस मे रिपोर्ट दर्ज कर थानाधिकारी लाडनूं सुरेन्द्र सिंह राव ने अनुसंधान शुरू किया गया। इधर मृतक नवदीपसिंह का बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव अन्तिम संस्कार हेतु परिजनो को सुपुर्द किया गया, जिसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। घटना स्थल का नक्शा मौका बनाया जाकर वाछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान किया जा रहा है।

इस प्रकार की गई जांच

11 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने को गम्भीर प्रकृति का अपराध मान कर लाडनूं के थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह व खुनखुना के थानाधिकारी बनवारीलाल ने अलग-अलग टीमें गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान संदिग्ध सीताराम उर्फ सुरेश पुत्र मदनलाल हाल निवासी छोटीखाटू थाना खुनखुना को त्वरित कार्यवाही करते हुये दस्तयाब किया पूछताछ शुरू की गई। दूसरी टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। मुलजिम सीताराम से गहनता से पूछताछ करने पर बालक नवदीपसिंह का अपहरण करना व छोटी खाटु के पास रेल्वे पटरी पर ले जाकर हत्या करने की वारदात स्वीकार करने पर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।

अवैध सम्बंधों के चलते मारा गया बालक को

अनुसंधान के दौरान सामने आया है कि आरोपी सीताराम व मृतक बालक नवदीप की मां के पिछले एक साल से जान-पहचान होकर अवैध सम्बन्ध स्थापित हो गए थे। इन अवैध सम्बन्धो में मृतक बालक नवदीपसिंह बाधा बन रहा था, जिसको रास्ते से हटाने के लिये योजबद्ध तरीके से मुलजिमत नवदीप को मोबाईल दिलाने का लालच देकर घर से अपहरण करके ले गया और छोटी खाटु के रेल्वे ट्रैक पर ले जाकर हत्या कर शव वहां डाल दिया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमल कुमार नेहरा तथा वृताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी लाडनूं सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाबालिक बच्चे का अपहरण कर हत्या करने की इस सनसनीखेज घटना के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करके कुछ ही घण्टो में अभियुक्त सीताराम उर्फ सुरेश पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी छोटीखाटू को गिरफ्तार कर लिया गया। सिपाही गोपालराम व रामधन भी उनके साथ टीम में जांच कार्य में शामिल रहे।

गांव हुआ गमगीन, भजनों का कार्यक्रम हुआ निरस्त

जब परिजनों के पास पुलिस का फोन आया कि बडाबरा व छोटी खाटु रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाईनों पर कटा हुआ क्षत-विक्षत बालक का शव मिला है। इसके बाद खाटू के हास्पिटल की मोर्चरी में रखे शव को देखने गांव वाले उमड़ पड़े। वह गुमसुदा नवदीप सिंह का ही शव था। नवदीप सिंह पुत्र राजू सिंह का अपहरण करके हत्या कर देने की दुःखद घटना को लेकर पूरे गांव में गहरा शोक छा गया। इस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए तितरी गांव में श्रीराम गौशाला की ओर से आयोज्य पूर्व निर्धारित भजनसंध्या के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। तितरी की श्रीराम गौशाला के कोषाध्यक्ष अशोक जांगिड़ ने बताया कि गांव के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के कारण गौशाला कमेटी द्वारा यह आयोजन निरस्त कर दिया गया है। यह आयोजन मंगलवार की शाम को श्रीराम गौशाला में होने वाला था। उन्होंने बताया कि नवदीप सिंह की मौत की घटना के बाद पूरे तितरी गांव का माहौल गमगीन है।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy