विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं विजेताओं को किया पुरस्कृत
लाडनूं। स्थानीय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक शिक्षण संथान में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मॉडल प्रदर्शनी के तहत आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् रामकुमार तिवाड़ थे। मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक व आयुर्वेद ज्ञाता जयप्रकाश दाधीच थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता सुरेन्द्रजीत कौर व व्याख्याता पूनम चैधरी थी। कक्षा 9वीं के कक्षाध्यापक ललितकुमार ठोलिया के निर्देश में विद्यार्थियों के 15 माॅडल बनाकर विज्ञान की महता को समझाने का प्रयास किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को पारितोषित दिया गया। इसी कार्यक्रम मंें पूर्व में आयोजित की गई सामान्यज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम सुनाया गया। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक वरिष्ठ वर्ग में 50 अंकों में से 49 अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 12वीं की कला वर्ग की छात्रा फिजा खान पुत्री असगर खान प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 6 से 8 में विभिन्न विद्यार्थियों के 30 अंकों में से 29 अंक प्राप्त कर नेहा प्रजापत, नवरतन गुर्जर, कृष्णा सारण, देवान्शु चन्देलिया, तनुश्री तथा सानिया प्रथम रही। सभी को पारितोषित देकर सम्मानित दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में बेस्ट रेडर निशा खिंची व बेस्ट डिफेन्डर रजनी रही। छात्र वर्ग में बेस्ट रेडर रामनिवास व बेस्ट डिफेन्डर जगदीश रहे। इस अवसर पर समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर केम्प में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी पारितोषिक प्रदान करके समानित किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक जयप्रकाश दाधीच ने विद्यार्थियों को योग की महता को समझने पर बल दिया। अध्यक्ष रामकुमार तिवाड़ी के विज्ञान की महता बताते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को जीवन में कई नई चीजों को जानने व सीखने में रूचि पैदा होती है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने किया। कार्यक्रम का संचालन शक्तिसिंह चैहान ने किया।