लोकसभा चुनाव मतगणना में 4 जून को नागौर शहर की यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था का निर्धारण किया,
दिए गए सभी निर्देशों की पालना अनिवार्य
नागौर (kalamkala.in)। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को नागौर के बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर तथा माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय नागौर में की जायेगी। मतगणना के दौरान 4 जून को नागौर शहर की यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। मतगणना के दौरान नागौर में की जा रही यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्जन तथा पार्किंग व्यवस्था सम्बन्धी दिये गये निर्देशों की सभी के लिए पालना आवश्यक होगी।
यातायात डायवर्जन व्यवस्था
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से नागौर में यातायात डायवर्जन तथा पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की गई है-
1. अजमेर-मूण्डवा, डीडवाना, लाडनूं, जोधपुर एवं बीकानेर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक कस्बा नागौर में प्रवेश निषेध रहेगा। सभी भारी वाहनों द्वारा रिंग रोड का उपयोग किया जायेगा।
2. बीकानेर की तरफ से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन बाबा रामदेव होटल-गुड़ला तिराहा-थाम्बोलाई (लाडनूं-डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड से शहर में प्रवेश करेंगे तथा पूर्वानुसार ही अपने गन्तव्य स्थानों पर आ-जा सकते है।
3. जोधपुर की तरफ से आने वाले समस्त छोटे-बडे वाहन कुरजां तिराहा बासनी चौराहा
(रोटरी क्लब चौराहा) बाबा रामदेव होटल गुड़ला तिराहा थाम्बोलाई (लाडनूं-डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड से प्रवेश करेंगे तथा पूर्वानुसार ही अपने गन्तव्य स्थानों पर आ जा सकते है।
4. मतगणना में अजमेर, डीडवाना, लाडनूं रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग मूण्डवा चौराहा होते हुए नागौर स्टेडियम के अन्दर रहेगी।
5. मतगणना में बीकानेर एवं जोधपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन रोटरी चौराहा से बासनी पुलिया होते हुए पशु प्रदर्शनी स्थल नागौर में वाहन पार्क करेंगे।
पार्किंग व्यवस्थाः-
1. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना में आने वाले समस्त प्रत्याशी एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता (एजेन्ट) तथा मतगणना में शामिल होने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने वाहनों की पार्किंग
(A) नागौर स्टेडियम के अन्दर,
(B) पशु प्रदर्शनी स्थल के अन्दर एवं
(C) ट्रक यूनियन / नाथूराम मिर्धा ट्रस्ट मानासर में रहेगी।
नोटः- नागौर स्टेडियम से मानासर चौराहे तक की सड़क पर प्रशासनिक एवं पुलिस वाहनों के अलावा समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।