राजस्थान पेंशनर समाज की लाडनूं उपशाखा के अध्यक्ष का चुनाव 5 अक्टूबर को
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान पेंशनर समाज, उपशाखा लाडनूं के उपशाखा अध्यक्ष पद का निर्वाचन 5 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय गौरव पथ स्थित श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। इस सम्बन्ध में संयोजक रेंवतसिंह नरूका ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा, लाडनूं के समस्त सदस्यों को सूचित किया है कि राजस्थान पेंशनर समाज के विधानानुसार उपशाखा लाडनूं के अध्यक्ष पद का निर्वाचन दिनांक 05.10.2025 वार रविवार को प्रातः 9.00 बजे से श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाडनूं में होना प्रस्तावित है। जिसमें सभी सम्मानित सदस्यों से उनकी उपस्थिति एवं सहभागिता की प्रार्थना की गई है।






